Wednesday, December 12, 2018

छंदशाला

🌹 *जय-जय हिन्दी* 🌹
=================
 
_*द्वितीय दिवस: छंद सृजन*_

*सोम-छन्दशाला*
*दिनाँक :13 दिसम्बर, 2018*
*दिन~ गुरूवार*
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
*🙏 गतिविधि व समय नियोजन 🙏*
_______________________________
*विनय-काल: प्रात: 10 बजे तक*
*सुप्रभात~आदरणीय-ओम दादा श्री*
♦  *वन्दना -आद0-जागेश्वर प्रसाद "निर्मल" दा श्री*
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍
*विषय-काल : प्रात: 10 से रात 9 बजे तक*
(विषयक जिज्ञासा इस दौरान रखी जा सकती है)

◆चन्द्रिका छंद◆

विधान-
नगण नगण तगण तगण गुरु
(111 111 221 221  2)
2-2चरण समतुकांत,7,6यति।

सुखमय लगता, नाम भी आपका।
हिय महुँ रुचता,काम भी आपका।।
उरपुर   बसिये, है  यही   कामना।
भव भय मुझको, रामजी  थामना।।

                 ~शैलेन्द्र खरे"सोम"

💐💐💐💐💐💐💐💐 💐💐
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
*विवेचन-काल ~ छन्द-गुरु की सुविधानुसार*
*विवेचक (छन्द-गुरु)-आ० श्री शैलेन्द्र खरे 'सोम' जी*
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃 🍃

÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷

*मुक्त-काल : रात 9 से प्रात: 5 बजे तक |*
(इस समयावधि में निर्धारित छन्द से भिन्न छंद रख सकते हैं |)
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
अनुशासन प्रमुख~आ०~मुकेश शर्मा "ओम"  जी
व्यवस्थापक ~आ० डॉ० राहुल शुक्ल साहिल जी
विधि संचालक ~ आ० जितेन्द्र चौहान 'दिव्य" जी
सह विधि संचालक-आ०बिजेन्द्र सिंह "सरल"  जी
उपस्थिति संग्राहक~आ० कौशल पाण्डेयआसजी

*नोट--विषयकाल में केवल तीन सार्थक रचनायें रखी जा सकती हैं |*
🔱🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 🌻🔱
द्वारा~
जनचेतना सा० सां० स०, २२६
बीसलपुर, पीलीभीत (उ.प्र,)

                       🙏 *जय-जय* 🙏

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...