Saturday, December 1, 2018

THE GREAT POETRY CHALLENGE































TGPC काव्य प्रतियोगिता एक राष्ट्रव्यापी काव्य-प्रतियोगिता है, जिसका पूरा नाम *The Great Poetry Challenge* है।
यह प्रतियोगिता हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं के कवियों के लिए है। आज की युवा-पीढ़ी हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी कविता की भी शौकीन है, अतः दोनों को ही इसमें अवसर दिया जाएगा।
पेमेंट कन्फर्मेशन के बाद ही उन्हें वांछित कुंजियाँ (हर कुंजी का अपना एक यूनिक कॉड होगा) दी जाएंगी, जिसके साथ एक अभिप्रमाणित वर्ड फ़ाइल भी दिया जाएगा उसी में अपनी कविता पेस्ट करके भेजनी है जिसे हमारे डाटाबेस में सुरक्षित रख लिया जाएगा। 20 जनवरी से 24 जनवरी के बीच प्रशासक मंडल द्वारा दोनों भाषाओं के 2-2 विजेताओं का चयन कर लिया जाएगा।
26 जनवरी को प्राप्त सभी कविताओं को उनके लेखक के नाम एवं फ़ोटो सहित ThePoetryWorld के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया जाएगा और अंत में चारों विजेताओं के नाम घोषित किये जायेंगे।
यह प्रतियोगिता ऑनलाइन सम्पन्न होगी। दिनांक 10 दिसम्बर 2018 से इसके लिए keys (कुंजियाँ) बिकनी शुरू हो जाएंगी। कुंजियाँ दो प्रकार की हैं पीली और नीली
पीली कुंजी हिंदी-भाषी कवियों के लिए है और नीली कुंजी अंग्रेजी-भाषी कवियों के लिए।
जिन भी प्रतिभागियों को अपनी कविता भेजनी है उन्हें पहले ईमेल पर सम्पर्क करना होगा। जहाँ उन्हें एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे भरकर भेजना होगा साथ ही PayTM द्वारा पेमेंट स्वीकार किया जाएगा। जिसके पेमेंट कन्फर्मेशन का स्क्रीनशॉट भी संलग्न कर मेल करना होगा। यह पूरी तरह कागजी कार्रवाई से मुक्त होगा।
          प्रदेश अध्यक्ष
- नीतेन्द्र सिंह परमार " भारत "
विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत-3011

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...