Sunday, May 19, 2019

अनंग पाल सिंह भदौरिया "अनंग" जी -4

ध्यान रूप मन तीर्थ जल , ज्ञान  रूप तालाब ।
इसमें  नित्य  नहाइये , छोड़  माल  असवाब ।।
छोड़ माल असवाब , मैल  मन का धो  डालो ।
राग-द्वेष मल मैल , रगड़कर  साफ  करालो ।।
कह"अनंग"करजोरि , बरसते  तभी ज्ञान घन ।
जब भी थिर हो जाय,आपका ध्यान रूप मन।।
                अनंग पाल सिंह भदौरिया"अनंग"

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...