Wednesday, May 22, 2019

गीत:- नंदकिशोर डोंगरे


तर्ज  -होठो से छू लो तुम
दीपक बनकर जग में,अंधकार हरण कर लो
पाखण्ड का पर्दा हटा,बुध्द धम्म ग्रहण कर लो
जग में मनुवाद बढ़ा, और अत्याचार बढ़े
नर नीच बता उनपर, हिंसक कानून गढ़े
नई रीत जगा जग में,करुणा समता कर लो
दीपक बनकर------
बुध्द खोज बताया है,धर्म ढोंग पसारा है
मानव निज स्वार्थ तले,इसे यहां विस्तारा है
जन्म से कोई जाति नही,बुध्द वाणी ग्रहण कर लो
दीपक बनकर जग में-------
कोई जन्म से शुद्र नही,कोई जन्म से विप्र नही
मानव जो कर्म करे,नर की पहचान वही
सन्मार्ग दिखाए जो ,वही धम्म ग्रहण कर लो
दीपक बनकर ----
रचना-नन्दकिशोर डोंगरे वारासिवनी 21-5-2019

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...