Thursday, May 16, 2019

कुण्डलियां ( 1 ) आ० अनंग पाल सिंह भदौरिया

शक्ति स्वरूपा जानिए, सारे आत्मस्वरूप ।
यही मानवी लक्ष्य है, यही लक्ष्य का रूप ।।
यही लक्ष्य का रूप,तत्व यह जाग्रत, चेतन।
धारण करे निवास , देह  के रूप अचेतन ।।
कह"अनंग"करजोरि , यही भूपों का भूपा ।
साधन है यह देह , आत्मा शक्ति स्वरूपा ।।

           अनंग पाल सिंह भदौरिया"अनंग"

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...