Tuesday, March 12, 2019

आ० हीरालाल यादव जी

*ग़ज़ल*
2122 1122 22

ख़ुद वो अपने से खफ़ा था शायद।
दर्द  ही  दर्द  मिला  था  शायद।

इसलिए लौट  गया घर को वो
राहे  ईमां  पे  चला  था    शायद।

राह तकते ही रहे जिसकी हम
वक्त  वो बीत गया था शायद।

लाल आँखों ने कहानी कह दी
अश्क आँखों से बहा था शायद।

कह नहीं पाये किसी से लब जो
खास अपने ने छला था शायद।

तुझको अपना सा लगा जो *हीरा*
आदमी दिल का भला था शायद।

                हीरालाल

No comments:

Post a Comment

एकल 32 वीं तथा कुण्डलिया छन्द की 7वीं पुस्तक- "नित्य कुण्डलिया लिखता" का लोकार्पण

मेरी एकल 32 वीं तथा कुण्डलिया छन्द की 7वीं पुस्तक- "नित्य कुण्डलिया लिखता"  का लोकार्पण चर्चित साहित्यिक संस्था  "तरुणोदय सां...