Thursday, March 21, 2019

आ० हीरालाल यादव जी

*ग़ज़ल*
221 2121 1221 212

आने  लगी  है काम दवा भी दुआ के साथ।
जोड़ा है जब से रूह को मैने ख़ुदा के साथ।

मिलता नहीं हो मान जहाँ जा के वहाँ पर
खिलवाड़ कीजिए नहीं अपनी अना के साथ।

नाकाम बैरियों की सभी कोशिशों को कर
लहरा   रहे   जवान   तिरंगा  हवा  के साथ।

होना सफल है उसका हरिक हाल में यहाँ
होता शुरू जो काम है माँ की दुआ के साथ।

*हीरा*  जिसे  है  पाल  पोस  कर  बड़ा किया
रहती  नहीं  औलाद वही माँ-पिता के साथ।

                      हीरालाल

No comments:

Post a Comment

एकल 32 वीं तथा कुण्डलिया छन्द की 7वीं पुस्तक- "नित्य कुण्डलिया लिखता" का लोकार्पण

मेरी एकल 32 वीं तथा कुण्डलिया छन्द की 7वीं पुस्तक- "नित्य कुण्डलिया लिखता"  का लोकार्पण चर्चित साहित्यिक संस्था  "तरुणोदय सां...